ह्यूमन राइट्स वॉक

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह जो 12 अक्तूबर, 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भाषण से शुरू हुआ था, का समापन 14 अक्तूबर, 2018 को नई दिल्ली में नेहरू पार्क में ह्यूमन राइट्स वॉक के साथ समापन हुआ। इसका शुभारम्भ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, न्यायमूर्ति श्री एच. एल. दत्तू तथा सुश्री जे. मेरीकॉम, बॉक्सर एवं श्री विजय कुमार, निशानेबाज द्वारा किया गया।

34675_1

मानव अधिकारों के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने तथा उनके संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए लोगों को प्रतिबद्ध करने की दृष्टि से आयोजित वॉक में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चों ने प्रतिभागिता दी। ’जियो और जीने दो’ की भावना जो भारतीय संस्कृति में निहित है वह खेल भावना में भी समाहित है। इसीलिए आयोग के महासचिव श्री अम्बुज शर्मा ने मानव अधिकार वॉक के शुरू होने से पहले अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि आयोग देश के अग्रणी खिलाड़ियों के प्रति इस अवसर में उनकी उपस्थिति के लिए आभारी है। इसका उद्देश्य भाइचारे एवं शान्ति के लिए एक प्रतीकात्मक संदेश को फैलाना है। आयोग की सदस्या श्रीमती ज्योतिका कालरा, अधिकारीगण एवं स्टाफ ने भी वॉक में हिस्सा लिया।

34675_2