नियमित रूप से ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अंत: शिक्षुता कार्यक्रमों, जो प्रत्येक वर्ष मई-जून तथा दिसम्बर-जनवरी में आयोजित किए जाते हैं, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, मई-जून एवं दिसम्बर-जनवरी महीनों के अलावा पूरे वर्ष भर विभिन्न धाराओं मुख्यत: विधि धारा के छात्रों को 15 दिनों की अल्प अवधि आधार पर छात्रों को आयोग से संलग्न होने का अवसर प्रदान करता है। अंत:शिक्षुता के दौरान विद्यार्थियों को आयोग के विभिन्न अनुभागों के कार्यों की जानकारी दी जाती है। उन्हें आयोग द्वारा शिकायतों पर काम करने के साथ -साथ अन्य मुद्दों के निवारण की प्रक्रिया के विषय मे जागरूक कराया जाता है। उन्हें शिकायतकत्ताओं से परिस्पारिक चर्चा की इजाज़त देना भी एक महत्वपूर्ण विशेषता है।
उपयुक्त दिशा-निर्देशों के आधार पर अल्प अवधि अंत:शिक्षुता के लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए जाते है। इच्छुक छात्र निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ आवेदन भेज सकते है :
- ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप के लिए चुने गए छात्रों की सूची (नवंबर, 2024) डाउनलोड(1.48 MB)
- ऑनलाइन शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप के लिए आवेदन की तिथि नवंबर 2024 तक बढ़ाई गई डाउनलोड(224 KB)
- 18.11.2024 से 29.11.2024 तक ऑनलाइन लघु अवधि इंटर्नशिप कार्यक्रम की घोषणा
डाउनलोड(2.97 MB)
ऑनलाइन आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन के लिए दिशा निर्देश डाउनलोड(381.31 KB)
वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी (प्रशिक्षण इकाई )
प्रशिक्षण प्रभाग राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
कमरा सं. 214, मानव अधिकार भवन, ब्लॉक-सी, जी.पी.ओ. कम्प्लेक्स,
आई.एन.ए., नई दिल्ली - 110023
दूरभाष : +91-11- 24663283, 24663371