राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों पर दिनांक १६-१७ नवंबर , २०१७ को जयपुर में एक लोक सुनवाई आयोजित की जाएगी। अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों से सम्बंधित वे व्यक्ति

11/16/2017 to 11/17/2017

सार्वजनिक सूचना

"राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों पर दिनांक १६-१७ नवंबर , २०१७ को जयपुर में एक लोक सुनवाई आयोजित की जाएगी। अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों से सम्बंधित वे व्यक्ति जिन के पास लोक सेवकों के अत्याचार अथवा अत्याचार की रोकथाम करने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही की शिकायत हो, वे आयोग को रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा निम्नलिखित पते पर अपनी शिकायते भेज सकते हैं:

रजिस्ट्रार,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
मानव अधिकार भवन, ब्लॉक-सी,
जी.पी.ओ. कॉम्पलेक्स, आई.एन.ए.
नई दिल्ली - 110023

शिकायतों को ई-मेल के माध्यम से jrlawnhrc@nic.in या फैक्स के माध्यम से फैक्स नं ०११-२४६५१३३४ पर भी भेजा जा सकता है। शिकायतकर्ता शिकायत में अपना मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आई डी लिखें ताकि उनसे संपर्क करना आसान हो।

आयोग में शिकायतें २५ सितम्बर , २०१७ तक पहुँच जानी चाहिए।

ऐसी शिकायते जो जाँच के योग्य पाई जाएंगी, उन्हें लोक सुनवाई के दौरान सुना जाएगा। लोक सुनवाई की तिथि एवं स्थान के बारे में सभी पक्षों को यथासमय सूचित किया जाएगा।"

Gallery

Video