एनएचआरसी के डीएसपी श्री ईसम सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से पुरस्‍कृत

प्रेस विज्ञप्ति

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली, 25 जनवरी 2024

एनएचआरसी के डीएसपी श्री ईसम सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से पुरस्‍कृत

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी, भारत के अन्‍वेषण प्रभाग में तैनात पुलिस उपाधीक्षक श्री ईसम सिंह को गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से पुरस्‍कृत किया गया है।

वे पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा सहित मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में आयोग की कई घटना स्‍थल जांच टीमों का हिस्सा रहे हैं तथा उन्होंने हिरासत और मुठभेड़ में हुई मौतों से संबंधित कई केस फाइलों का विश्लेषण किया है। उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों और आयोग से सराहना और प्रशंसा पत्र मिले हैं।

2007 में प्रतिनियुक्ति पर एक निरीक्षक के रूप में आयोग में शामिल होने से पहले, श्री सिंह ने उप-निरीक्षक के पद पर एक सुरक्षा अधिकारी के रूप में रिफाइनरी, पोर्ट ट्रस्ट आदि सहित विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सेवा दी थी। उन्हें 2013 में आयोग में शामिल किया गया था और 2015 में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया था।

*****