एनएचआरसी के दो अन्वेगषण अधिकारी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित



नई दिल्ली, 25 जनवरी, 2022

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी, भारत के अन्वेरषण प्रभाग में तैनात पुलिस उपाधीक्षक श्री बिमल जीत उप्पल और श्री मल्लैया, कांस्टेबल को सराहनीय सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस, 2022 के अवसर पर पुलिस पदक के लिए चुना गया है।

श्री उप्पल 2011 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ से एनएचआरसी में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न मौके पर पूछताछ की और मुठभेड़ के मामलों, सिलिकोसिस, बंधुआ मजदूरी, अवैध हिरासत आदि सहित 3,500 से अधिक शिकायतों का विश्लेषण किया और मानवाधिकार उल्लंघन के पीड़ितों को न्याय दिलाने में आयोग की सहायता की।

श्री मल्लैया भी 1996 में सीआईएसएफ से आयोग में शामिल हुए। उन्होंने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा निष्क्रियता से संबंधित मानव अधिकार उल्लंघन के कुछ जटिल मामलों की जांच में आयोग के वरिष्ठ अन्वेसषण अधिकारियों की सहायता की है। उनका योगदान उनके अगले उच्च रैंक के बराबर पाया गया है।