एनएचआरसी, भारत के श्री बलवीर सिंह शेखावत, निरीक्षक को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित



प्रेस विज्ञप्ति

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली: 20 अगस्त, 2024

एनएचआरसी, भारत के श्री बलवीर सिंह शेखावत, निरीक्षक को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित

alt

श्री बलवीर सिंह शेखावत, निरीक्षक, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत को 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। श्री शेखावत ने दिनांक 21 मई, 2020 से एनएचआरसी, भारत के अन्वे षण प्रभाग में प्रतिनियुक्ति पर निरीक्षक के पद पर तैनाती से पूर्व, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 1995 में उप-निरीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

श्री शेखावत एनएचआरसी की विभिन्न घटनास्थअल जांच टीमों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा, बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब त्रासदी और झारखंड के बोकारो जिले की जेल में हिरासत में मौत आदि शामिल हैं। उन्हें घटनास्थंल पर पूछताछ के संचालन के साथ-साथ आयोग में मानव अधिकार उल्लंघनों की केस फाइलों के विश्लेषण में उनके समर्पण और गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए कई अवसरों पर सराहना मिली है। इसके अलावा, श्री शेखावत ने एनएचआरसी के विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कार्यक्रमों के दौरान भी अपना योगदान दिया।

***