एनएचआरसी, भारत द्वारा विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम आज से प्रारंभ हुआ
प्रेस विज्ञप्ति
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
नई दिल्ली: 5 अगस्त, 2024
एनएचआरसी, भारत द्वारा विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम आज से प्रारंभ हुआ
उद्घाटन भाषण में एनएचआरसी के महासचिव श्री भरत लाल ने उत्पीड़ित लोगों को शरण प्रदान करने की भारत की परंपरा पर बात की।
उन्होंने भारत की सहानुभूति, करुणा और मानवाधिकारों की रक्षा की गहरी मूल्य प्रणाली को बुनियादी मानवीय मूल्यों के रूप में रेखांकित किया
विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि से 1,300 से अधिक आवेदकों में से लगभग 100 विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों का चयन किया गया
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने आज अगस्त, 2024 के लिए अपना द्वि-मासिक दो-सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया। 1,300 से अधिक आवेदकों में से विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि से लगभग 100 विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को चुना गया है।
अपने उद्घाटन भाषण में, एनएचआरसी, भारत के महासचिव, श्री भरत लाल ने कहा कि मानवाधिकार मूल्य और उनका संरक्षण भारतीय लोकाचार का हिस्सा है। यह देश के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने में अंतर्निहित है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के उत्पीड़ित लोगों को शरण प्रदान करने में भारत की ऐतिहासिक भूमिका मानव अधिकारों की रक्षा करने की इसकी मजबूत बुनियाद वाली मूल्य प्रणाली को दर्शाती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सहानुभूति और करुणा की प्राचीन भारतीय संस्कृति बुनियादी मानवीय मूल्यों का हिस्सा है।
श्री लाल ने आशा व्यक्त की कि इंटर्न हमारे संविधान में निहित मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के पीछे की भावना को समझने के लिए इस अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करेंगे। उन्होंने इंटर्नों से 'मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा' (यूडीएचआर), मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, पेरिस सिद्धांतों और अन्य प्रासंगिक कानूनों को आंतरिक रूप से समझने और मानवाधिकार ढांचे की बेहतर समझ हासिल करने का आग्रह किया। उन्होंने इंटर्नों से मानव अधिकारों को मजबूत करने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा सभी के लिए गरिमा सुनिश्चित करने के लिए खुद को समर्पित करने का आग्रह किया।
इससे पहले, एनएचआरसी, भारत के संयुक्त सचिव, श्री देवेन्द्र कुमार निम ने इंटर्नशिप कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण दिया, जिसमें आयोग के विभिन्न विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंटरैक्टिव सत्रों के अलावा, इंटर्न को उनके कामकाज की बेहतर समझ हासिल करने के लिए जेल, पुलिस स्टेशन, एनजीओ, शेल्टर होम आदि की वर्चुअल यात्राओं का अवसर मिलेगा। उन्होंने इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न व्यक्तिगत और समूह गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। एनएचआरसी, भारत के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल वीरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।