राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और सीतापुर ज़िलों में सीवेज टैंकों की सफाई के दौरान पाँच लोगों की कथित मौत का स्वतः संज्ञान लिया है।



प्रेस विज्ञप्ति

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली: 22 अगस्त, 2025

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और सीतापुर ज़िलों में सीवेज टैंकों की सफाई के दौरान पाँच लोगों की कथित मौत का स्वतः संज्ञान लिया है।

नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष, गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त, सीतापुर के ज़िला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो हफ़्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट माँगी है।

रिपोर्ट में मामलों की जाँच की स्थिति और मृतकों के रिश्तेदारों को दिए गए मुआवज़े (यदि कोई हो) की जानकारी शामिल होना अपेक्षित है।

सीतापुर की घटना में बचाए गए 10 वर्षीय बच्चे के इलाज की स्थिति की भी जानकारी माँगी गई है।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और सीतापुर ज़िलों में दो अलग-अलग घटनाओं में सीवेज टैंकों की सफाई के दौरान पाँच लोगों की मौत के बारे में मीडिया रिपोर्टों का स्वतः संज्ञान लिया है। कथित तौर पर, उनमें से दो की मृत्यु 16 अगस्त, 2025 को नोएडा प्राधिकरण के एक पंपिंग स्टेशन पर सीवेज टैंक की सफाई करते समय हुई। अन्य तीन की मृत्यु 17 अगस्त, 2025 को सुकेथा गाँव में एक आवास में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय हुई।

आयोग ने पाया है कि समाचार रिपोर्टों की विषयवस्तु, यदि सत्य है, तो मानव अधिकारों के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे उठाती है। इसलिए, आयोग ने नोएडा की घटना से संबंधित मामले में नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष और गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त को, और सीतापुर की घटना पर ज़िला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

रिपोर्ट में मामलों की जाँच की स्थिति के साथ-साथ मृतकों के रिश्तेदारों को दिए गए मुआवज़े, यदि कोई हो, की जानकारी भी शामिल होनी चाहिए। सीतापुर की घटना में घायल लड़के को दिए जा रहे चिकित्सा उपचार की स्थिति की भी जानकारी मांगी गई है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नोएडा की घटना में पीड़ितों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने उन्हें कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए, हालाँकि अधिकारियों का कहना है कि मज़दूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे।

बताया जा रहा है कि सीतापुर की घटना में, एक 10 वर्षीय बच्चे को सेप्टिक टैंक में फँसा हुआ पॉलीथीन बैग निकालने के लिए उतारा गया था। हालाँकि, जब उसका दम घुटने लगा, तो मकान मालिक ने बच्चे को बाहर निकाला और खुद पॉलीथीन निकालने की कोशिश की, लेकिन वह बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए, उसके दो पड़ोसी एक-एक करके टैंक में उतरे, लेकिन वे भी ज़हरीले धुएं की चपेट में आ गए।

*****