एनएचआरसी द्वारा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और पुलिस महानिदेशक, झारखंड को धनबाद में एक रेल पावर प्रोजेक्ट पर काम करते हुए करंट लगने से 6 मजदूरों की मौत की सूचना पर नोटिस जारी



नई दिल्ली, 1 जून, 2023

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी, भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है कि 29 मई 2023 को धनबाद रेल मंडल में धनबाद-गया खंड पर नीचितपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरहेड रेलवे पावर लाइन को सहारा देने के लिए ट्रस पोल को स्थापित करते समय 06 संविदा मजदूरों की बिजली का कंरट लगने से मौत हो गई थी। कथित तौर पर, ठेकेदार ने काम शुरू करने से पहले बिजली की आपूर्ति को अवरुद्ध करने के लिए कदम नहीं उठाए थे।

आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, यदि सही है, तो यह मजदूरों के मानव अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। जाहिर तौर पर, यह घटना उस लोक सेवक की अंशदायी लापरवाही का परिणाम है जो ठेकेदार के काम की प्रभावी ढंग से निगरानी करने में विफल रहा और इसलिए, यह आयोग के लिए चिंता का विषय है।

तदनुसार, आयोग ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और पुलिस महानिदेशक, झारखंड को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी, ठेकेदार और उसके पर्यवेक्षक की लापरवाही के लिए उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के साथ-साथ मृतक व्यक्तियों के परिजनों को दी गई क्षतिपूर्ति, यदि कोई हो, की स्थिति भी शामिल होनी चाहिए। आयोग यह भी जानना चाहता है कि इस दुखद घटना के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ उनकी पर्यवेक्षी चूक के लिए क्या कार्रवाई की गई है।

30 मई, 2023 को मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा नियोजित संविदा मजदूरों द्वारा पोल लगाए जा रहे थे, जब ट्रस पोल में से एक उनके हाथ से फिसल गया और जीवंत 25 केवी ओवरहेड तार को छू गया, और इसके परिणामस्वरूप, खंभा पकड़े हुए 06 श्रमिकों की जलकर मौत हो गई।

*****