सामान्यतः विचारण नहीं की जाने वाली शिकायतें

1. सामान्यतः विचारण नहीं की जाने वाली शिकायतें: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (प्रक्रिया) संशोधित विनियम, 1997 का विनियम 9 देखें।

(विनियमों का संशोधन सक्रिय रूप से विचाराधीन है।)

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (प्रक्रिया) संशोधित विनियम, 1997

2. यदि शिकायत राज्य मानव अधिकार आयोग को हस्तांतरित की गई हो तो आयोग को मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 13 (7) की शर्तों के अनुसार मामले में अधिकार क्षेत्र नहीं रहता है तथा इसीलिए इन पर आगे के पत्रों पर भी विचार नहीं किया जाता है।

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993
Complaints not ordinary entertainable

1. Complaints not ordinarily entertainable: view regulation 9 of NHRC (Procedure) Amendment Regulations, 1997

(Amendment of the Regulations is under active consideration)

NHRC (Procedure) Amendment Regulations, 1997

2. If a complaint is transferred to SHRC, the Commission has no further jurisdiction in the matter in terms of Section 13(7) of PHR Act, 1993 and therefore, no further correspondence will be entertained.

The Protection of Human Rights Act, 1993