राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, भारत ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार पूर्व क्षेत्र में एक इमारत ढहने की घटना में 17 लोगों की कथित मौत का स्वतः संज्ञान लिया
प्रेस विज्ञप्ति
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली: 3 सितंबर, 2025
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, भारत ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार पूर्व क्षेत्र में एक इमारत ढहने की घटना में 17 लोगों की कथित मौत का स्वतः संज्ञान लिया
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि 27 अगस्त, 2025 को महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार पूर्व क्षेत्र में एक चार मंजिला अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहने से 17 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह इमारत अनधिकृत थी और एक दशक से भी पहले बनी थी। हालांकि, निवासियों द्वारा नोटरीकृत दस्तावेज़ों के आधार पर इसे अधिकृत मानते हुए वसई-विरार सिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (VVCMC) को कर अदा किया जा रहा था।
आयोग ने यह अवलोकन किया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, यदि सत्य है, तो यह मानव अधिकारों के गंभीर उल्लंघन का मामला है। अतः आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है।
28 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीवीसीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इमारत घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण ढह गई होगी। निवासियों को इमारत खाली करने के लिए तीन नोटिस भेजे गए थे, लेकिन सभी चेतावनियों को नज़रअंदाज़ कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इमारत में लगभग 50 फ्लैट और आधा दर्जन दुकानें थीं; जिनमें से इमारत का पिछला हिस्सा, जिसमें लगभग 12 फ्लैट थे, ढह गया।
*****