राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, भारत ने उत्तराखंड के रुड़की जिले के झबरेड़ा क्षेत्र में एक मस्जिद के इमाम द्वारा 7 वर्षीय बालक के यौन शोषण की कथित घटना का स्वतः संज्ञान लिया है।



प्रेस विज्ञप्ति

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली: 28 अगस्त, 2025

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, भारत ने उत्तराखंड के रुड़की जिले के झबरेड़ा क्षेत्र में एक मस्जिद के इमाम द्वारा 7 वर्षीय बालक के यौन शोषण की कथित घटना का स्वतः संज्ञान लिया है।

रुड़की के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि 20 अगस्त, 2025 को उत्तराखंड के रुड़की जिले के झबरेड़ा क्षेत्र में एक मस्जिद में एक इमाम ने 7 वर्षीय बालक का यौन शोषण किया था। बताया जा रहा है कि पीड़ित बालक मस्जिद में पढ़ने गया था।

आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट की विषयवस्तु सत्य है, तो यह पीड़ित के मानव अधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक, रुड़की को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है।

22 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपराधी ने लड़के को जबरदस्ती अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ जघन्य कृत्य किया। उसने पीड़ित को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बच्चे ने घर पहुँचकर अपने परिवार को घटना की जानकारी दी।

*****