एनएचआरसी ने मानव अधिकार मुद्दों पर आधारित लघु फिल्मों हेतु अपनी 11वीं वार्षिक प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की
प्रेस विज्ञप्ति
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
नई दिल्ली: 14 मई, 2025
एनएचआरसी ने मानव अधिकार मुद्दों पर आधारित लघु फिल्मों हेतु अपनी 11वीं वार्षिक प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की
भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन प्रविष्टियाँ भेजने हेतु अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025
विषय विभिन्न सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक अधिकारों पर आधारित होंगे
फिल्में अंग्रेजी या किसी भी भारतीय भाषा में होनी चाहिए और उपशीर्षक अंग्रेजी में होना चाहिए
प्रविष्टियाँ nhrcshortfilm@gmail.com पर गूगल ड्राइव का उपयोग करके भेजी जानी हैं
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने मानव अधिकार मुद्दों पर आधारित लघु फिल्मों हेतु अपनी 11वीं वार्षिक प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। प्रविष्टियाँ प्राप्त होने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 है। विजेता प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
लघु फिल्म पुरस्कार योजना 2015 में आयोग द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य मानव अधिकारों के संवर्धन एवं संरक्षण की दिशा में सभी आयु वर्ग के भारतीय नागरिकों के सिनेमाई और रचनात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करना और स्वीकार करना है, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो। पिछली सभी प्रतियोगिताओं में आयोग को देश के विभिन्न हिस्सों से जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ मिलीं।
लघु फिल्में अंग्रेजी या किसी भी भारतीय भाषा में हो सकती हैं, जिसमें उपशीर्षक अंग्रेजी में होंगे। लघु फिल्म की अवधि न्यूनतम 3 मिनट और अधिकतम 10 मिनट होनी चाहिए। ये फ़िल्में डॉक्यूमेंट्री, वास्तविक कहानियों का नाट्य रूपांतरण या एनीमेशन सहित किसी भी तकनीकी प्रारूप में बनाई गई काल्पनिक कृति हो सकती हैं, जो निम्नलिखित विषयों पर आधारित विभिन्न सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक अधिकारों के दायरे में हों:
• जीवन, स्वतंत्रता, समानता और सम्मान का अधिकार,
• बंधुआ और बाल श्रम, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों से संबंधित विशिष्ट मुद्दों को कवर करना,
• बुजुर्ग व्यक्तियों की चुनौतियों में अधिकार,
• दिव्यांगजनों के अधिकार,
• हाथ से मैला ढोना, स्वास्थ्य सेवा का अधिकार,
• मौलिक स्वतंत्रता के मुद्दे,
• मानव दुर्व्यापार,
• घरेलू हिंसा,
• पुलिस अत्याचार के कारण मानव अधिकारों का उल्लंघन,
• हिरासत में हिंसा और यातना,
• सामाजिक-आर्थिक असमानताएँ,
• घुमंतू और विमुक्त जनजातियों के अधिकार,
• जेल सुधार,
• शिक्षा का अधिकार,
• पृथ्वी ग्रह पर जीवन को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय खतरों सहित स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार,
• काम का अधिकार,
• कानून के समक्ष समानता का अधिकार,
• भोजन एवं पोषण सुरक्षा का अधिकार,
• एलजीबीटीक्यूआई+ के अधिकार,
• मानव निर्मित या प्राकृतिक आपदा की वजह से हुए विस्थापन के कारण मानव अधिकारों का उल्लंघन,
• भारतीय विविधता में मानव अधिकारों और मूल्यों को उत्साव के तौर पर मनाना,
• जीवन और जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु विकास पहल, आदि।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई भी व्यक्ति कितनी भी प्रविष्टियाँ भेज सकता है, इसमें कोई प्रवेश शुल्क या रोक नहीं है। हालाँकि, प्रतिभागियों को प्रत्येक फिल्म को विधिवत भरे हुए प्रवेश पत्र के साथ अलग से भेजना होगा। प्रवेश पत्र के साथ नियम और शर्तें एनएचआरसी की वेबसाइट: www.nhrc.nic.in या यहां क्लिक करें से डाउनलोड की जा सकती हैं।
फिल्म, विधिवत दाखिल प्रवेश फॉर्म और अन्य आवश्यक दस्तावेज गूगल ड्राइव का उपयोग करके nhrcshortfilm@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं। कोई प्रश्न/संदेह भी, इस ईमेल पते पर भी भेजा जा सकता है।
*****