मिर्गी की दवा 'सोडियम वैल्प्रोएट' गुणवत्ता परीक्षण में फेल होने के बाद एनएचआरसी दवारा दिल्ली के मुख्य सचिव, भारत के औषधि महानियंत्रक और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी



प्रेस विज्ञप्ति

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली, 29 दिसंबर, 2023

मिर्गी की दवा 'सोडियम वैल्प्रोएट' गुणवत्ता परीक्षण में फेल होने के बाद एनएचआरसी दवारा दिल्ली के मुख्य सचिव, भारत के औषधि महानियंत्रक और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में मिर्गी के उपचार के लिए अनुशंसित दवा 'सोडियम वालप्रोएट' चंडीगढ़ की क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला (आरडीटीएल) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक मानकों के अनुरूप नहीं पायी गयी है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों द्वारा मिर्गी के इलाज के लिए दी गई एक अन्य दवा भी अनुचित पाई गई।

सतर्कता निदेशालय द्वारा जारी रिपोर्ट से पता चला है कि सरकारी प्रयोगशालाओं द्वारा जांच के लिए कुल 43 दवाओं के नमूने भेजे गए थे, जिनमें से 4 नमूने परीक्षण में विफल रहे और 11 नमूनों की रिपोर्ट अभी भी प्रतीक्षित है।

आयोग ने पाया है कि समाचार रिपोर्ट की सामग्री, यदि सच है, तो यह अधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है, जो चिंता का विषय है। तदनुसार, आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव, भारत के औषधि महानियंत्रक और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

28 दिसंबर, 2023 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक पांच दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिनमें उच्च रक्तचाप, मिर्गी, अतिरिक्त एसिड प्रवाह, जोड़ों के दर्द और फेफड़ों में सूजन के इलाज के लिए निर्धारित दवाएं शामिल हैं।

*****